Viral video: ऊदबिलाव को परेशान कर रहा था चिम्पैंजी, फिर जो ऊदबिलाव ने चिम्पैंजी के साथ किया , देखें इस वीडियो में
Apr 27, 2023, 14:58 PM IST
सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होते रहते हैं. जिन्हें लोग देखना भी काफी पसंद करते है. इसी बीच सोशल पर एक चिम्पैंजी और ऊदबिलाव की फाइट का वीडियो सामने आया . वीडियो में देखा जा सकता है कि चिम्पैंजी ऊदबिलाव को लगातार परेशान कर रहा था . ऊदबिलाव को आया तेज से गुस्सा फिर ऊदबिलाव ने चिम्पैंजी पर उछलकर जोरदार हमला कर दिया. जिसकी वजह से चिम्पैंजी वहां से भागना पड़ा. देखें वीडियो.