Viral Video: यहां हो रही है कीड़ों की बारिश, आसमान से रहस्यमयी चीज को गिरती देख हैरान हैं लोग
Mar 12, 2023, 15:33 PM IST
Mysterious rain: आसमान से कभी पानी और ओले बरसते आपने भी देखा और सुना होगा. बिजली गिरते भी देखा होगा लेकिन क्या कभी आपने कीड़ों की बारिश देखी है. दरअसल, कुछ इसी प्रकार की बारिश चीन की राजधानी बीजिंग में हो रही है. जिसे देखने वाले हैरान हैं. सड़कों पर खड़ी कारें पूरी तरह से कीड़ों से ढकी हुई हैं, जबकि कीड़ों का गुच्छा सड़क पर भी दिखाई दे रहा है. बीज़िंग के नागरिकों को घर से छाता लेकर निकलने की सलाह दी गई है. देखिए वीडियो. (watch this video)