इस देश में है Chocolate Waterfall, दुनिया भर से पहुंचते हैं लोग
Sun, 01 May 2022-8:34 pm,
ट्रैवल ब्लॉगर desiretravels_ ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने तुर्की के इस्तांबुल (Istanbul Turkey) की एक म्यूजियम (Chocolate Museum) के बारे में बताया है. वीडियो में उन्होंने एक चॉकलेटी वाटरफॉल (Chocolate Waterfall) दिखाया है, जिसमें से चॉकलेट बहती रहती है. चॉकलेट लवर (chocolate lover) इस वीडियो को देखकर फैन हो रहे हैं. desiretravels_ ने बताया कि इस्तांबुल में म्यूजियम की स्थापना 1957 में हुई थी, तब से लेकर अब तक यहां कई चॉकलेट लवर आते रहते हैं.