Chris Gayle ki Mata Bhakti: माता की भक्ति में डूबे क्रिस गेल! नवरात्रि गरबा में किया जोरदार डांस
Oct 03, 2022, 17:44 PM IST
Chris Gayle ki Mata Bhakti: सोशल मीडिया का क्रिस गेल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो गरबा में जोरदार डांस करते नजर आ रहे हैं. उनका वीडियो वायरल होने पर लोग इसे क्रिस गेल की माता भक्ती बता रहे हैं. वीडियो सहवाग और क्रिस गेल समेत टीम के अन्य खिलाड़ी भी शानदार ड्रेस में नजर आए. इस दौरान क्रिस गेल राजस्थानी गानों पर शानदार डांस कर सभी को हैरान कर दिया. बता दें वीडियो जोधपुर के बरकतउल्ला खान स्टेडियम का है. यहां इन दिनों लीजेंड लीग टूर्नामेंट चल रहा है, जिसमें क्रिस गेल गुजरात जायंट्स का हिस्सा हैं.