Kishore kumar birthday: इंदौर के इस कॉलेज के ड्रॉपआउट स्टूडेंट थे किशोर कुमार, फिल्मी दुनिया में जमाई थी धाक
Aug 04, 2022, 20:05 PM IST
इंदौर: हरफनमौला कलाकार स्वर्गीय किशोर कुमार का आज जन्मदिन है. शानदार अभिनेता, सुरीले गायक, उम्दा निर्माता निर्देशक, कुशल पटकथा लेखक और बेहतरीन संगीतकार के तौर पर किशोर को एक संपूर्ण कलाकार कहा जा सकता है. किशोर कुमार फिल्मी दुनिया के सितारे थे और मुंबई उनकी कर्मभूमि था लेकिन मध्य प्रदेश से उनका गहरा नाता रहा है. मध्य प्रदेश के खंडवा में उनका जन्म हुआ और इंदौर में उनकी आधी-अधूरी कॉलेज की पढ़ाई हुई. उसी कॉलेज में आज भी उनको गीत-संगीत के माध्यम से याद किया जाता है.