Christmas Day 2022: क्रिसमस के दिन सांता क्लॉज बनकर आया ये डॉक्टर, नोटों की बारिश कर कही ये बड़ी बात
Dec 25, 2022, 18:43 PM IST
Christmas Day 2022: क्रिसमस के अवसर पर बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए बीएमसी के डॉक्टर सुमित रावत ने रविवार की सुबह सांता क्लॉज बनकर उपहार बांटे. बीएमसी के सामने गरीब बस्तियों के बच्चों को बुलाकर हजारों रुपये देकर दिए और पैसों के सदुपयोग करने का संदेश दिया. डॉक्टर ने पहल करते हुए पैसे बांटकर भ्रष्टाचार पर तंज कसा.उन्होंने कहा कि देश में भ्रष्टाचार से चरम पर पहुंच गया है.इससे निपटने के लिए लोगों को नए-नए तरीके खोजने होंगे.जरूरतमंदों को पैसे दो न की नेताओं को. डॉक्टर सुमित रावत ने तिली क्षेत्र की 3-4 गरीब बस्तियों के जरुरतमंद बच्चों को बीएमसी के सामने बुलवाया. डॉक्टर की कार में बच्चे आए.जहां बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने के तमाम साधन उपलब्ध थे. डीजे की धुन पर बच्चे थिरके. उन्हें चॉकलेट, कॉपी-किताबें, पेन सहित अन्य उपहार दिए गए. डॉ. रावत ने जेब से नोटों की गड्डियां निकालकर बच्चों को रुपए बांटे तो सभी बच्चे उत्साहित हो गए है.