Chunavi Chatbox: कमलनाथ ने `मां-मां` पॉलिटिक्स पर कसा तंज, यूजर्स बोले- गलत फैसला था
Chunavi Chatbox: MP में चुनावी बाजार गर्म हो चला है. सयासी बयानबाजी और हमले भी शुरू हो गए हैं. इस दौरान MP PCC चीफ कमलनाथ ने सूबे के मुखिया और उनके कार्यकाल पर हमला बोला है.कमलनाथ ने CM शिवराज को निशाने पर लेते हुए ट्वीट किया- भाजपा के राज में मध्य प्रदेश की जनता परेशान होकर ‘मां-मां’ पुकार रही है और आत्ममुग्ध मुग्धमंत्री जी समझ रहे हैं लोग उनकी प्रशंसा में उन्हें ‘मामा’ कहकर पुकार रहे हैं. इस ट्वीट पर यूजर्स के अलग-अलग रिएक्शंस देखने को मिले. एक ने लिखा- आप तो रहने दो... आप CM बने थे आपने भी कुछ नहीं किया था. मामा भी कुछ नहीं करते... जबकि एक और यूजर ने लिखा- मैं भी अन्धभक्त था पर अब नहीं हूं. अबकी बार भाजपा के खिलाफ कांग्रेस को वोट दूंगा और कांग्रेस का प्रचार भी करुंगा.
पढ़ें चुनावी चैटबॉक्स