chunavi chatbox: जीतू पटवारी ने शिवराज सरकार को कहा `नौटंकी`, तो जनता के आए ऐसे रिएक्शन
chunavi chatbox: मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने शायराना अंदाज में शिवराज सरकार को आड़े हाथों लिया हैं. उन्होंने ट्वीट में कहा कि प्रदेश की जनता नौटंकी से त्रस्त हो गई है. अब तो सबक सिखाना होगा. इस पर यूजर्स के अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिले.