Chunavi Chatbox: जीतू पटवारी ने कहा बुधनी से ज्यादा राऊ में विकास, यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट
इंदौर जिले की राऊ विधानसभा सीट से विधायक जीतू पटवारी ने CM शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोला है. उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में ज्यादा विकास बताते हुए CM शिवराज के विधानसभा क्षेत्र बुधनी से तुलना की है. उन्होंने X पर लिखा- इसीलिए मैं गर्व से बार-बार कहता हूं, बुधनी से ज्यादा विकसित है. मेरी विधानसभा! इस पोस्ट पर एक यूजर्स के अलग-अलग रिएक्शन सामने आए. Chunavi Chatbox में सुनिए किसने क्या कहा-