Chunavi Chatbox: MP से लेकर केंद्र तक `मामा` ने किया जीत का दावा, लोग बोले- चालाक...
Chunavi Chatbox: CM शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (mp assembly elections 2023) और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव (loksabha elections 2024) में BJP की जीत का दावा किया है. उनकी इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अलग-अलग तरह के रिएक्शन दिए हैं. कोई भड़क गया तो कहने लगा कि प्रदेश में फिर BJP की सरकार बनेगी. देखें पूरा वीडियो-