रतलाम : `स्मार्ट` होंगी सरकारी स्कूलों की क्लास...LED से होगी पढ़ाई
Sun, 13 Oct 2019-4:56 pm,
ग्रामीण शासकीय स्कूलों में शिक्षकों की कमी से शिक्षा प्रभावित होती है. ऐसे स्कूलों में शिक्षक की कमी पूरी करने के लिए एलईडी की व्यवस्था की जा रही है. जिन ग्रामीण स्कूलों में शिक्षकों की कमी के कारण पढ़ाई में बच्चे पिछड़ रहे हैं, वहां स्कूल के मेंटेनेंस और अन्य कामों के लिए हर साल मिलने वाली राशि से एलईडी की व्यवस्था की जाएगी और रतलाम के ही अलग-अलग एक्सपर्ट सब्जेक्ट टीचर्स से उनके सब्जेक्ट के वीडियो लेक्चर तैयार किए जाएंगे. इसके बाद इन्हीं वीडियोज को इन सब्जेक्ट के पीरियड में एलईडी पर प्ले किया जाएगा, जिससे बच्चे पढ़ाई करेंगे.