नई बहू ने किया पवन सिंह के गाने पर सुपर डांस, गोरी कलाइयों पर अटक गई लोगों की नजर
Mar 23, 2023, 18:43 PM IST
सोशल मीडिया पर आपने हरियाणवी (Hariyanvi), भोजपुरी (Bhojpuri) गाने पर कई सारे वायरल डांस वीडियो को देखा होगा. अब ठीक इसी बीच एक देसी भाभी का डांस वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है. आप इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि यह भाभी पवन सिंह(pawan singh) के भोजपुरी गाना लगावे लू लिपस्टिक पर जबरदस्त डांस करती हुई नजर आ रही है. हर कोई भाभी का डांस देख उनका दीवाना हो गया है. आप भी देखिए यह वायरल वीडियो...