आज आरंग दौरे पर रहेंगे CM बघेल, लोगों से लेंगे सरकारी योजनाओं का फीडबैक
Feb 07, 2023, 10:55 AM IST
सीएम भूपेश बघेल आज आरंग विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे, जहां वो भानसोज और समोदा में भेट मुलाकात करेंगे. साथ ही सीएम आज सुबह 11:10 पर रायपुर के वर्किंग वुमेंस हॉस्टल राष्ट्रीय एकता सद्भावना युवा शिविर में शामिल होंगे और अधिक जानकारी के लिए पूरी वीडियो...