किसान का 1 लाख का कर्ज माफ हुआ तो सीएम बघेल ने पूछा- बहू को क्या दिलाया? खूब लगे ठहाके
Jun 05, 2022, 14:22 PM IST
पखांजूर में एक जनसभा के दौरान सीएम बघेल ने एक हितग्राही सुशील मंडल से बात की. सुशील मंडल का सरकार ने एक लाख का कर्ज माफ किया है और साथ ही राजीव गांधी किसान न्याय योजना की किस्त भी मिली है. इस पर सीएम बघेल ने किसान से पूछा कि इतना पैसा मिला तो उसका क्या किया? इसके जवाब में किसान ने खर्चे का विवरण दिया. सीएम ने पूछा कि बहू के लिए क्या लिया? किसान ने बताया कि मिठाई लेकर जाएगा, इस पर सीएम बघेल ने जो कहा, उसे सुनकर सभा में ठहाके लग गए. आप भी देखिए सीएम और किसान के बीच की यह मजेदार वीडियो...