Chhattisgarh News: मंत्री कवासी लखमा लाजवाब! डांस और गाना ऐसा की सब हुए फेल; देखें वीडियो
Kawasi Lakhma Video: छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा अपने सरल व्यवहार के लिए जाने जाते हैं. लखमा जहां जो माहौल रहता वो उसमें ढल जाते हैं. शनिवार को सुकमा में उनके दो अलग-अलग रूप देखने को मिले. पहले उन्होंने पुष्पाल गांव में गणेश विसर्जन में बच्चों के साथ डांस किया. उसके बाद रात को जिला मुख्यालय में आदिवासी गाना गाते जरए आए. आप भी देखिए वीडियो.