VIDEO: हल लेकर खेत में उतरे CM बघेल, जुताई कर बोया बीज
Jun 29, 2022, 23:35 PM IST
चिरमिरी पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का अनोखा अंदाज देखने को मिला. सीएम की चिरमिरी के पाराडोल में किसान वाली छवी नजर आए. मुख्यमंत्री खुद हल लेकर खेत में उतर गए है खेत को जोचा. इसके बाद उन्होंने बीजे भी छिड़काव किया. इस दौरान स्थानीय जनता ने उन्हें बड़े कौतुहल के साथ देखा.