Bayan of the day: CM बघेल ने रमन सिंह के साथ अडानी पर किया वार, कहा- अडानी की नजर छत्तीसगढ़ के खदानों पर...
Bayan of the day:छत्तीसगढ़ के चुनावी माहौल (CG Vidhan Sabha Chunav 2023) में चुनावी मद्दों के साथ पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर वार-पलटवार करता नजर आ रहा है. वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह (Dr. Raman Singh) पर वार करते हुए आडानी पर भी तंज कसा है. क्या कुछ उन्होंने कहा सुनिए आज के बयान ऑफ द डे में...