सीएम भूपेश बघेल के लिए क्या है रेवड़ी कल्चर का मतलब? Zee के मंच पर खुल के बोले मुख्यमंत्री
Wed, 24 Aug 2022-5:44 pm,
इमर्जिंग छत्तीसगढ़ के मंच पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रेवड़ी कल्चर पर खुल कर अपनी बात रखी. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए काले धन के मुद्दे को रेवड़ी बताया. उन्होंने कहा की सरकार के खजाने पर जनता का अधिकार है. उन्होंने कहा हम गांधी के रास्ते पर चलने वाले लोग हैं. हम श्रम का सम्मान करते हैं. छत्तीसगढ़ में हम ने सभी को श्रम का सही दाम दिया. हम फ्री में नहीं बांट रहे हैं. किसान और मजदूरों को कमाई के रास्ते बता कर उन्हें श्रम का दाम दे रहे हैं. आरोप लगाने वाले क्या हमारी सरकार के इस कार्य को रेवड़ी समझ रहे हैं. अगर भाजपा ऐसा सोचती है तो वो किसान, गरीब, मजदूर और महिलाओं का अपमान कर रही है.