छत्तीसगढ़ मॉडल की दुनियाभर में क्यों हो रही है प्रशंसा, सीएम भूपेश बघेल ने बताया सफलता का राज
Aug 22, 2022, 21:33 PM IST
Emerging Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ मॉडल की प्रशंसा जमकर क्यों हो रही है इस बात का राज सीएम भूपेश बघेल ने बताया. Zeempcg के Emerging_Chhattisgarh प्रोग्राम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि क्यों छत्तीसगढ़ मॉडल चर्चा सब जगह हो रही है.