बाजार में खरीदारी करने निकले CM भूपेश बघेल, दीपावली के लिए खरीदें पटाखे VIDEO
Oct 22, 2022, 19:11 PM IST
देशभर में दीवाली को लेकर काफी धूम है. क्या आम और क्या खास सभी बाजार से कुछ न कुछ खरीदारी करने जा रहे हैं. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिवाली की खरीदारी करने आज शाम अचानक रायपुर के गोल बाजार पहुंचे थे. मुख्यमंत्री ने गुप्ता गली में स्थानीय को कुम्हारों से मिट्टी के दिए और मटकी खरीदी. इस मौके पर दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री को लौंग इलायची खिलाकर उनका अभिवादन किया. गुजराती मिष्ठान भंडार से दिवाली की मिठाई, ऑरेंज बर्फी, मिल्क केक और फल्ली दाने की चक्की भी खरीदी. सीएम भूपेश बघेल ने इस दौरान मिठाई और नमकीन चख कर भी उसका जायका लिया. देखिए VIDEO