VIDEO: थाली में चेंच की भाजी, कोदो की खीर और मक्के की रोटी; CM मोहन ने लिया आदिवासी व्यंजनों का लुत्फ
MP News: सूबे के मुखिया CM डॉ.मोहन यादव शुक्रवार को मंडला जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान वे गाजीपुर गांव में PM आवास योजना के हितग्राही धनेश्वर आदिवासी के आवास पहुंचे. उनके गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल हुए और परिवार के साथ भोजन भी किया. भोजन में CM ने आदिवासी व्यंजनों का लुत्फ उठाया. उन्हें चेंच की भाजी, मक्का की रोटी ओर कोदो की खीर के अलावा कई आदिवासी पारंपरिक भोजन परोसे गए. व्यंजनों का जायका लेने के बाद CM ने परिवार के साथ सेल्फी ली और फोटोशूट भी करवाया. इस मौके पर उनके साथ MP BJP प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और लोकसभा चुनाव प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके भी मौजूद रहीं. देखें वीडियो-