मध्य प्रदेश में कम हुई गरीबी,CM शिवराज ने कहा ये सरकार की योजनाओं का परिणाम!
मध्य प्रदेश को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल कैबिनेट बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सभी मंत्रियों को बधाई दी है. सीएम ने कहा कि नीति आयोग की एक रिपोर्ट आई है और इसके लिए सभी को बधाई. सीएम ने कहा कि नीति आयोग ने मल्टी डायमेंशनल पावर्टी इंडेक्स जारी किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में करीब 15.94 प्रतिशत लोग गरीबी से बाहर हुए हैं.