Guna Seat: सिंधिया के लिए वोट मांगने पहुंचे थे CM मोहन! फिर अचानक क्यों की तलवार चलाने की बात?
CM Mohan In Guna: सीएम मोहन आज गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए प्रचार करने पहुंचे और वोट मांगे. लोगों को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि पहले मुगल थे तो चुनाव नहीं होते थे. उस समय तलवार से बात होती थी. अब अगर कोई कहे कि मैं तलवार चलाना जानता हूं, मैं यादव हूं और तलवार चलाना जानता हूं. आप मुझे जो भी हथियार देंगे मैं उसको चला लूंगा. शस्त्रों का प्रयोग भगवान श्रीकृष्ण के काल से ही प्रचलित रहा है. भगवान श्रीकृष्ण ने कंस का वध करके शिक्षा का उत्कृष्ट उदाहरण दिया है. कंस को मारने के बाद भगवान कुर्सी पर नहीं बैठे. यह हमारे यादव समाज की परंपरा है. हमारा समाज कुर्सी का भूखा नहीं है. हमारा समाज शिक्षा के महत्व को समझता है. यादव समाज सदैव धर्म के मार्ग पर चलता है.