Yadav Mahakumbh: CM मोहन के UP दौरे के सियासी मायने, कई लोकसभा सीटों पर बदले सकते हैं समीकरण

अभय पांडेय Mar 03, 2024, 20:42 PM IST

CM Mohan in Yadav Mahakumbh: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की तैयारियों के बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव उत्तर प्रदेश पहुंचे. सीएम मोहन ने लखनऊ में आयोजित यादव महाकुंभ में हिस्सा लिया. सीएम मोहन यादव के इस दौरे से यह समझ आ रहा है कि बीजेपी सीएम मोहन के जरिए यादव वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश कर रही है. आपको बता दें कि आज़मगढ़, देवरिया, गोरखपुर, बलिया, ग़ाज़ीपुर, बनारस, जौनपुर, बदायूं, मैनपुरी, एटा, इटावा और फर्रुखाबाद जैसे जिलों में यादवों का दबदबा है. वहीं, बिहार में मधेपुरा, सीवान और गोपालगंज की लोकसभा सीटों पर यादव मतदाता 50 फीसदी से ज्यादा हैं. इसलिए सीएम मोहन का दौरा चुनाव के लिहाज से काफी अहम है और यूपी-बिहार की कई लोकसभा सीटों पर समीकरण बदल सकते हैं.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link