VIDEO: इंदौर में 5 हजार नारी शक्ति ने रचा इतिहास, तलवारबाजी में बनाया रिकॉर्ड, CM मोहन ने भी दिखाया हुनर
Indore Video: इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने तलवारबाजी का अद्भुत प्रदर्शन किया. नेहरू स्टेडियम में उन्होंने दोनों हाथों से तलवार चलाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस कार्यक्रम में 5 हजार नारी शक्तियों ने भी तलवारबाजी का प्रदर्शन किया, जो एक अनूठा रिकॉर्ड बन गया है. इस कार्यक्रम में सीएम मोहन के अलावा कई अन्य प्रतिभागियों ने भी अपनी तलवारबाजी का हुनर दिखाया. यह कार्यक्रम न केवल तलवारबाजी के खेल को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया था, बल्कि यह महिला सशक्तिकरण का भी एक महत्वपूर्ण हिस्सा था.