Video: 4 मार्च को अयोध्या जाएंगे सीएम मोहन यादव, मंत्रिमंडल के साथ करेंगे रामलला के दर्शन
CM Mohan Yadav: सीएम मोहन यादव अपने मंत्रिमंडल के साथ 4 मार्च को अयोध्या में भगवान श्री रामलला के दर्शन करने जाएंगे. सीएम ने कहा 'हमने तय किया है कि मंत्रिमंडल के साथ मैं स्वंय 4 मार्च को अयोध्या जाऊंगा और हम सभी भगवान श्रीरामलला के दर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि हम कोशिश करेंगे कि अयोध्या में जमीन मिल जाए तो वहां पर एक धर्मशाला या भवन का निर्माण करवाया जा सके, ताकि मध्य प्रदेश के आदमी वहां रुक सके. इस दिशा में भी प्रयास किए जाएंगे.