Video: किर्गिस्तान में फंसे MP के छात्रों से CM मोहन ने की बात, कहा-सरकार को आपकी चिंता
CM Mohan Yadav: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किर्गिस्तान में फंसे मध्य प्रदेश के छात्रों से फोन पर बात की है, उन्होंने सभी को मदद का भरोसा दिलाया है. सीएम ने कहा मोदी सरकार को उनकी चिंता है, सीएम ने रोहित पांचाल, रवि सराठे और विवेक शर्मा से बात की है, सभी ने बताया कि फिलहाल वह हॉस्टल में रह रहे हैं और वहां उन्हें कोई परेशानी नहीं है. सीएम ने सभी से कहा वह हॉस्टल में रहकर अपनी पढ़ाई करें, चूंकि शीघ्र ही उनकी परीक्षा होने वाली है, वे सभी परीक्षा में शामिल हो, इसके बाद ढाई महीने का अवकाश रहेगा तो उन्हें घर बुलवा लेंगे, मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि किसी भी अप्रिय स्थिति निर्मित होने पर वह मध्यप्रदेश में जिला प्रशासन से बात कर सकते हैं और राज्य सरकार को भी सूचना दे सकते हैं हम तुरंत कार्रवाई करेंगे.