MP News: उज्जैन में नजर आया CM मोहन यादव का अलग अंदाज, गजब करतब दिखा किया लोगों को हैरान!
MP News: CM मोहन यादव रविवार को उज्जैन दौरे पर रहे. यहां आयोजित श्रीराम राहगीरी आनंदोत्सव का शुभारंभ करने के बाद उनका अलग अंदाज देखने को मिला. शुभारंभ के दौरान CM ने प्रभु राम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान के स्वरूप की पूजा-अर्चना की. इसके बाद वे पूरे जोश के साथ बनेठी (अस्त्र) घुमाते हुए नजर आए. हर कोई उनकी एनर्जी और करतब को देखकर दंग हर गया. देखें CM मोहन यादव के गजब कारनामे का वीडियो-