Rameshwaram Bus Accident: CM यादव ने रामेश्वरम बस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया, मृतकों के परिजनों को 4 लाख की आर्थिक सहायता
Rameshwaram Bus Accident: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तमिलनाडु के रामेश्वरम जिले में हुई बस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. दुर्घटना में मध्यप्रदेश के उज्जैन और धार जिले की एक-एक महिला की मृत्यु हो गई है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से चार लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. बता दें कि इस घटना में 19 यात्री घायल हुए हैं. मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं.