CM मोहन ने किया रातापानी टाइगर रिजर्व का लोकार्पण, जंगल सफारी शुरू
Ratapani Tiger Reserve: मध्य प्रदेश में रातापानी टाइगर रिजर्व का लोकार्पण हो गया है. सीएम मोहन यादव ने अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ रातापानी में जंगल सफारी की शुरुआत कर दी है. खास बात यह है कि रातापानी टाइगर रिजर्व भोपाल के पास ही है, ऐसे में भोपाल आने वाले लोगों को भी कम दूरी पर रातापानी टाइगर रिजर्व का आनंद मिल जाएगा.