Video: CM ने डिंडौरी हादसे में दिए जांच के आदेश, कहा-कठोर कार्रवाई होगी
अर्पित पांडेय Thu, 29 Feb 2024-12:44 pm,
Dindori Road Accident: डिंडौरी सड़क हादसे पर सीएम मोहन यादव का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा 'यह बहुत दुखद है. डिंडोरी में जो हादसा हुआ उसमें 14 लोगों की मृत्यु हुई है. मैंने मंत्री संपतिया उइके को मौके पर भेजा है, मृतकों के परिजनों के लिए 4 लाख का मुआवजा और घायलों के लिए 1 लाख के मुआवजे की घोषणा की गई है. मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं, जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी.' बता दें कि डिंडौरी में हुए सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 21 लोग घाटल हो गए थे.