Guna Bus Accident: गुना जाएंगे CM मोहन यादव, हादसे पर दिया बड़ा बयान
Dec 28, 2023, 12:24 PM IST
Guna Bus Accident: गुना में हुए बस हादसे पर सीएम मोहन यादव ने बड़ा बयान दिया है. मुख्यमंत्री खुद गुना जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि गुना की घटना बहुत दुखद है. मैंने रात में DM और SP से बात भी की थी. अभी मैं खुद जा रहा हूं. हम कोशिश करेंगे की दोबारा ऐसी कोई घटना नहीं हो. मैंने जांच के आदेश दिए हैं. जो भी कोई जिम्मेदार होगा किसी को नहीं छोड़ा जाएगा. सभी मृतकों के परिवार और घायलों के साथ मेरी संवेदना है.