Video: CM मोहन ने रीट्वीट किया PM मोदी का बयान, `अबकी बार 400 पार!`
PM Modi: पीएम मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की स्पीच पर धन्यवाद भाषण देते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के 'अबकी बार 400 पार' नारे को दोहराया. उन्होंने कहा कि पूरा देश कह रहा है कि अबकी बार 400 पार, खड़गेजी भी कह रहे हैं, लेकिन मैं इन आंकड़ों के चक्कर में नहीं पड़ता. देश का मिजाज जो है एनडीए को 400 पार कराएगा और भाजपा को 370 सीटें देगा.' पीएम मोदी के इस भाषण के वीडियो को सीएम मोहन यादव ने भी रीट्वीट किया है.