Video: CM मोहन ने कूनो में की `चीता प्रोजेक्ट` की समीक्षा, इससे MP की बनेगी अलग पहचान
CM Mohan Yadav: सीएम मोहन यादव ने आज केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव के साथ श्योपुर पहुंचकर कूनो नेशनल पार्क में 'चीता प्रोजेक्ट' की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कूनो में रह रहे चीतों को लेकर भी अधिकारियों से जानकारी ली. सीएम ने चीता प्रोजेक्ट चीतों के साथ ही अन्य वन्य जीवों का भी संरक्षण करेगा. मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि पीएम मोदी और भूपेंद्र यादव के नेतृत्व में यह एक बड़ा प्रोजेक्ट मध्य प्रदेश में शुरू हुआ है. मुझे उम्मीद है कि चीता प्रोजेक्ट के माध्यम से क्षेत्र का विकास होगा और यहां के लोगों को रोजगार भी मिलेगा व उनकी आय के साधन बढ़ेंगे, जिससे मध्यप्रदेश की एक अलग पहचान बनेगी.