CM मोहन बोले-सामाजिक न्याय पर केंद्रित है बजट, महंगाई होगी कम
Budget 2024: केद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024-25 का आम बजट पेश कर दिया है. सीएम मोहन यादव ने इस बजट को सामाजिक न्याय का बजट बताया है. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत का सपना पूरा हो रहा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को भी वर्ष 2024-25 के बजट के लिए बधाई देता हूं. आज जो बजट प्रस्तुत किया गया है, उसमें महंगाई दर को कम करने की भावना परिलक्षित होती है. सरकार की 9 सूत्रीय योजनाएं कृषि उत्पादकता, रोजगार व कौशल प्रशिक्षण, आर्थिक व समावेशी विकास और सामाजिक न्याय पर यह बजट केंद्रित है. विकसित भारत में ही विकसित मध्यप्रदेश की भावना छिपी है, मैं इस बजट के लिए शुभकामनाएं देता हूं.