Video: CM मोहन बोले-कांग्रेस पार्टी गंभीरता रखें, क्या पहले ही हार स्वीकार कर ली
CM Mohan Yadav: कांग्रेस के मंच पर बीजेपी प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते की फोटो लगाए जाने के मामले में सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा 'कांग्रेस पार्टी गंभीरता रखें कि जिस पार्टी के मंच से उनके उम्मीदवार का फोटो लगना चाहिए वह उसके बजाय भाजपा के उम्मीदवार की तस्वीर लगा रहे हैं तो ऐसा लग रहा है कि उन्होंने चुनाव के पहले ही हार मान ली है. चुनाव होते हैं, यह सोशल मीडिया की दुनिया है, या तो वे समझें कि वे पहले ही चुनाव हार चुके हैं या उन्हें देखना चाहिए कि क्या वे पर्याप्त गंभीर हैं.' बता दें कि राहुल गांधी के मंच पर लगे पोस्टर में बीजेपी प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते की फोटो लगी थी, जिसे बाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आनन-फानन में हटाया था.