Video: उज्जैन में होगा `रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव`, CM मोहन बोले-जो कहा है, वो कर के दिखाना है
CM Mohan Yadav: उज्जैन इस बार 'रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव' का आयोजन होगा, जिसकी तैयारियों की समीक्षा खुद सीएम मोहन यादव ने ली है . इस दौरान उन्होंने कहा 'जो कहा है, वो कर के दिखाना है. अधोसंरचना विकास के साथ व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देने की आवश्यकता है. इसके लिए 'रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव' की शुरुआत उज्जैन से की जा रही है. आगामी समय में रीजनल समिट, प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में आयोजित की जाएगी.