वाल्मिकी धाम पहुंचे CM मोहन, `तीर्थ` के रूप में विकसित हो रहा आश्रम
अर्पित पांडेय Tue, 20 Aug 2024-12:44 pm,
CM Mohan Yadav: सीएम मोहन यादव ने मंगलवार को उज्जैन के वाल्मिकी धाम आश्रम का दौरा किया. यह आश्रम तीर्थ के रूप में विकसित हो रहा है. सीएम ने कहा कि आज मैं महर्षि वाल्मिकी आश्रम आया हूं जहां वाल्मिकी समाज के लोग आते हैं. यह स्थान अब 'तीर्थ' के रूप में विकसित हो रहा है. मैंने पंजाब, झाँसी और महाराष्ट्र के 'निशानों' की पूजा की.