आदिवासियों को CM के जन्मदिन पर बेतुकी सलाह, देखें VIDEO
Mar 06, 2021, 23:50 PM IST
निवाड़ी जिले के बीजेपी नेता अनिल पांडे सीएम शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन पर जेरा गांव की आदिवासी बस्ती में पहुंचे. जहां उन्होंने आदिवासियों को कच्ची शराब बनाने और बेचने की सलाह दी. अनिल पांडे ने कहा ''वे लोग खूब शराब बनाए और बेचे भी, बस शराब पीना नहीं है. इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.