VIDEO: किसान आंदोलन के बीच, फिर सियासत के केंद्र में मंदसौर गोलीकांड
Nov 30, 2020, 23:30 PM IST
देशभर में चल रहे किसान आंदोलन के बीच एक बार फिर मंदसौर गोलीकांड चर्चा में है. बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर में सीएम शिवराज ने देश में हो रहे किसान आंदोलन को कांग्रेस का षड्यंत्र बताया. उन्होंने कहा कि ये वही कांग्रेस है जिसने मंदसौर में किसानों को निकालकर गोली चलवाने का पाप किया था. कांग्रेस किसानों के नाम पर षड्यंत्र कर रही है. लेकिन इस षड्यंत्र को मध्य प्रदेश में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा.