VIDEO: CM शिवराज ने इंदौर के `छप्पन बाजार` में खाई पाव भाजी
May 29, 2022, 23:00 PM IST
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज 56 दुकान पर जाकर पाव भाजी का लुफ्त उठाया. बता दें खानपान के मामले में इंदौर देश दुनिया में जाना जाता है. यहां के जायके विश्वभर में मशहूर हैं और यही कारण है कि यहां पहुंचने वाले विदेशी पर्यटक यहां का स्वाद नहीं भूल पाते. चाहे जलेबी-पोहा हो या यहां के चाट-पकौड़े या फिर मूंग का जायकेदार हलवा. लोगों के जुबान पर यहां की मशहूर जगह छप्पन का नाम जरूर आता है. रविवार को सीएम शिवराज सिंह ने भी यहां पहुंचकर पाव भाजी का लुत्फ उठाया.