देखिए CM शिवराज का तमिल अंदाज , `अनईवरुकुम वणक्कम`

Dec 07, 2020, 20:20 PM IST

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तमिलनाडु में आयोजित वेल यात्रा के समापन में पहुंचे. इस दौरान सीएम शिवराज ने तमिल भाषा में लोगों को संबोधित करते हुए उनका आभार जताया. सीएम ने तमिल में कहा 'एनदु अनबारंदअ सगोदरर सगोदरीगल अनईवरुकुम वणक्कम' जिसका हिंदी में अनुवाद हुआ. प्रिय भाइयों और बहनो, नमस्कार, आप सभी का धन्यवाद, में मध्यप्रदेश की साढे सात करोड़ जनता का प्रेम और विश्वास लेकर आया हूं तमिलनाडु आया हूं. मैं चौथी बार मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बना हूं और कांग्रेस को तगड़ी पटखनी देकर आया हूं. मुख्यमंत्री बनने के बाद मध्यप्रदेश से बाहर किसी राज्य में सार्वजनिक कार्यक्रम में आया हूं तो भगवान मुरूगन की पवित्र धरती तमिलनाडु में आपके बीच आया हूं.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link