MP: सीएम शिवराज ने दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर किया पलटवार, `प्रदेश की जनता को क्यों डराना चाहते है``
Apr 14, 2023, 16:22 PM IST
मध्य प्रदेश के भोपाल से राजनीति से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि सीएम शिवराज ने दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर पलटवार किया है. सीएम ने कहा है कि प्रदेश की जनता को क्यों डराना चाहते है. दिग्विजय जी और कमलनाथ जी आप अपने इरादे बताएं. मध्य प्रदेश एक शांत प्रदेश है तो ऐसी बयानवाजी क्यों की जारी है. एक कह रहा है मुस्लिम आवादी कम हो रही है दुसरा कह रहा है दंगे हो रहे हैं. पूर्व मुस्लिम आवादी को लेकर दिग्विजय सिंह के दावे पर सीएम की तरफ से पलटवार किया गया है.