CM शिवराज ने बताया क्यों लगाते हैं सुबह-सुबह अधिकारियों की `क्लास`
Sep 10, 2022, 19:55 PM IST
सीएम शिवराज सुबह से ही अपने काम में एक्टिव हो जाते हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह-सुबह अधिकारियों की क्लास लगा देते हैं. Zee mpcg के खास कार्यक्रम Emerging Madhya Pradesh में जब सीएम शिवराज से मुद्दे पर सवाल किया तो उन्होंने मजेदार जवाब दिया. जानिए सीएम शिवराज ने क्या कहा.