CM शिवराज के सामने विधायक की फिसली जुबान, तो दौड़कर पकड़ लिए पैर
Feb 06, 2023, 09:00 AM IST
MP News: भिंड (Bhind) सदर के विधायक संजीव सिंह कुशवाह विधायक की भावनाएं उस समय खुलकर सामने आईं जब मंच से सीएम ने भिंड को नगर निगम बनाने की स्वीकृति की घोषणा की. साथ ही मेडिकल कॉलेज की मांग को भी स्वीकारा. इतना सुनते ही विधायक उठकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पास गए और उनके चरणों में ढोक देकर पैर छू लिए.