MP News: श्योपुर में चीतों की मौत पर सख्त हुई शिवराज सरकार, सीएम शिवराज ने आज बुलाई वन विभाग की बैठक
May 26, 2023, 12:33 PM IST
MP News: मध्यप्रदेश के श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में ज्वाला नाम की मादा चीता के शावक की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद शिवराज सिंह ने सख्त कार्यवाही करते हुए एक बैठक बुलाई है. जहां चीतों की मौत के विषय पर अहम चर्चा होगी. बता दें कि सीएम शिवराज ने चीता टास्क फोर्स को खत्म कर एक स्टीयरींग कमेटी बनाई है जिसकी कमान IFS राजेश गोपाल को दी गई है. कूनों नेशनल पार्क में अब तक तीन शावक, दो मादा और एक नर चीते की मौत हो चुकी है. देखिए पूरी रिपोर्ट.