मुख्यमंत्री ने की दिग्विजय के कृत्य की निंदा, बोले- पूर्व सीएम का ऐसा करना अशोभनीय
Jul 29, 2022, 20:09 PM IST
भोपाल में जिला पंचायत अध्यक्ष (Jila Panchayat Adhyaksh Election Result) के चुनाव के दौरान पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) बुरी तरह बौखला गए. बात इतनी बढ़ी कि दिग्विजय सिंह ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी का गिरेबान पकड़ लिया. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ऐसा करना पूर्व मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता है. लोकतंत्र में जय, पराजय चलती रहती है, लेकिन यह अधिकार आपको किसने दिया? सीएम ने कहा कि जमीन खिसक गई तो गालियां दो, कॉलर पकड़ो, मैं इसकी घोर निंदा करता हूं."