कमलनाथ की नई टीम पर CM शिवराज का निशाना, Congress की नई कार्यकारिणी को बताया सर्कस
Jan 23, 2023, 13:33 PM IST
MP में चुनाव की गरमा गर्मी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान सामने आया है. सीएम शिवराज ने ‘ कमल नाथ की नयी टीम पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की नयी कार्यकारिणी नहीं सर्कस है ,सीएम शिवराज ने कहा की कांग्रेस में कार्यकर्ता नहीं बचे जितने थे सभी को पदाधिकारी बना दो,यही नही सीएम ने पॉलिटिकल अफेयर कमेटी पर तंज कसते हुए कहा कांग्रेस कही मां -बेटे की और कही पिता पुत्र की पार्टी है और अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो...