Viral Video: सीएम ने जामुन बेच रही महिला से पूछा- ‘अम्मा जामुन कैसे दिए..’, देखें वायरल वीडियो
Viral Video: पीएम मोदी के कार्यक्रम का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज पकरिया गांव पहुंचे. जहां उनका अलग अंदाज देखने को मिला. सड़क किनारे बैठकर जामुन बेच रही महिला को देख सीएम खुद को रोक न सके. सीएम पैदल चलकर उस महिला के पास पहुंचे और पूछे- अम्मा कैसे दिए जामुन. इस दौरान सीएम ने जामुन भी चखे और उनके हाल चाल भी लिए.