नर्मदा जयंती महोत्सव में सीएम शिवराज, कहा- बुधनी में विकास की गंगा बह रही है
Jan 29, 2023, 09:00 AM IST
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अमरकंटक (Amarkantak Anuppur) में आज नर्मदा महोत्सव (narmada mahotsav) की शुरूआत हो रही है. इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chouhan) शामिल होंगे. बुधनी में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा घाट पर मां नर्मदा की पूजा की और आरती भी की उन्होंने कहा कि बुधनी में विकास की गंगा बह रही है स्वच्छता में इस बार बुधनी 5 वे नंबर पर है.